विश्व पर्यावरण दिवस डॉ महक भंडारी की अनूठी पहल
श्री अरबिंदो अस्पताल समूह के मेनेजिंग निदेशक और विख्यात लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जन डॉ महक भंडारी द्वारा इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर और उनके जन्म दिन के उपलक्ष्य में सागोद रोड रतलाम स्थित जैन दिवाकर श्री अरबिंदो अस्पताल परिसर में 101 फलदार पौधे लगाकर “पर्यावरण के प्रति अपना समर्पण जाहिर किया” और एक सार्थक पहल की।
डॉ महक भंडारी ने बताया कि जो ख़ुशी दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने में मिलती है वो अनमोल होती है। मैं कई वर्षों से अपना जन्मदिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाता हूं। इस वर्ष मैंने निर्णय लिया कि “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य में पेड़ लगायें जिसे पर्यावरण संरक्षण में मेरी ओर से भी एक छोटा सा योगदान दिया जा सके। इसी क्रम में 101 पौधे लगाकर “पर्यावरण” के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त कर रहा हूं। ये प्रेरणा मुझे मेरी मां डॉ. मंजूश्री भंडारी और पिता डॉ. विनोद भंडारी ने दी इसीलिये इस साल मेरे जन्मदिन पर “इंदौर में स्थित निराश्रित आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ अपना जन्मदिन बनाया और उनको अवकाश सामग्री, मिठाईयां वितरित कीं और रतलाम में वृक्षारोपण किया। पौधारोपण गतिविधि के दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर, प्रशासन, नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे |
